रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर। कलेक्टर, एसएसपी और निगम आयुक्त शहर में सुविधाजनक ट्रैफिक के लिए सडक़ घेरकर लगने वाले ठेले, गुमठियों को हटा रहे हैं और राजधानी के जनप्रतिनिधि इस कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे।
निगम का अमला बुधवार को तेलीबांधा में चौपाटी के समीप ठेला व गुमटी लगाकर धंधा करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को हटाने पहुंचा। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,महापौर एजाज ढेबर एवं पार्षद आकाश तिवारी ने तत्काल इस कार्रवाई को रुकवाया। महापौर और विधायक ने 40 स्ट्रीट वेंडर्स की पीड़ा को देखते हुए पहले विस्थापन की प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात कही।
विधायक, महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया की सबसे पहले पानी, बिजली व पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ उपलब्ध स्थान पर इन सभी स्ट्रीट वेंडर्स को नए जगह पर विस्थापित किया जाए। इस कार्रवाई को रुकवाने सभी स्ट्रीट वेंडर्स ने उनका आभार व्यक्त किया। तो इस मजमे को देख रहे राहगीर इसे नूरा कुश्ती कहने लगे।


