रायपुर
* क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जानकारी व पकडऩे में सहायक साबित होंगे ये कैमरे
* अड्डेबाजी एवं असमाजिक तत्वो पर कड़ी निगाह रखने में सहायक।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर। खमतराई क्षेत्रान्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र बंजारी धाम के ट्रांसपोर्ट नगर व आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों चौक पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे बस्तर कोरापुट परिवहन संघ, ट्रक मैकेनिक संघ रायपुर (छ.ग.),आशोक लिलैण्ड सर्विसिंग सेन्टर, एडोर फैक्ट्री भनपुरी, कविता पॉलिमर्स भनपुरी व आसपास के व्यवसायी के सहयोग से लगाए गए हैं। एनवीआर पुलिस सहायता केन्द्र बंजारी धाम में लगाया गया है। एएसपी अभिषेक माहेश्वरी सीएसपी राजीव शर्मा की पहल पर लगाए गए हैं। प्रथम चरण में ये 22 नग कैमरे बंजारी चौक ,ट्रांसपोर्टनगर गेट न 1 2 3 , मेटल चौक, उरकुरा फाटक चौक, सिपेट रोड एकता चौक में लगाए गए हैं । आने वाले दिनों में इलाके के अन्य स्थानों में कैमरे लगाए जाएंगे। इससे आगामी दिनों में पुलिस अपराधिक जांच एवं अपराधों की रोकथाम अड्डेबाजों, असामाजिक तत्वों में अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी ।कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर व व्यवसायी सम्मानित किए गए । एसएसपी रायपुर के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में अंकुश लगाने थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों वाले स्थानों, सघन भीडभाड क्षेत्रों अपराधिक घटनाओं वाले जगहो में अपराधों के खोजबीन में सहयोग हेतु क्षेत्र में अधिक से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे।


