रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर जमकर हमला बोला है। बघेल ने भाजपा विधायक पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया । चंद्राकर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, भाजपा आरक्षण विरोधी है। अजय चंद्राकर के विधानसभा का बयान निकाल कर देख लिजिए उन्होंने कहा है कि पार्टी से मैं बंधा हुआ हूं नहीं तो मेरे व्यक्तिगत विचार है कि मैं आरक्षण के विरोधी हूं। यही हाल भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का है, सभी आरक्षण के विरोधी है।
32: आरक्षण आदिवासियों का हो चाहे 27: आरक्षण पिछड़े वर्ग का हो या 13: आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग को हो या फिर 4: आरक्षण ईडब्ल्यूएस की बात हो यह देने के लिए भारतीय जनता पार्टी कभी भी तैयार नहीं है।
सीएम बघेल बोले- भाजपा के कई मुंह है
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, आरक्षण का जो बिल है वह एक वर्ग के लिए नहीं होता आरक्षण सभी वर्गों के लिए होता है। यह एक प्रावधान है जिसे संविधान और भारत सरकार ने लागू किया है। मैंने अधिकारियों से भी बात की आरक्षण अलग अलग लायेंगे, वे बोले आरक्षण एक साथ ही आता है।
हमने अधिकारियों से चर्चा के बाद बिल प्रस्तुत किया। मगर इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता पहले यह कहते थे कि आपने 70 दिन इंतजार क्यों किया और वही दूसरी तरफ बाकी नेता कहते हैं कि इस मामले में इतनी जल्दी क्या थी। भाजपा के कई मुंह है।
अजय चंद्राकर ने कहा था यह विषय आम जनता से जुड़ा है। कांग्रेस सरकार ने बिना अध्ययन के आरक्षण लागू करने का प्रयास किया। विधानसभा में हमारी सभी आपत्तियों को दर किनार किया गया।


