रायपुर

शहर को नहरपारा सडक़ की सुविधा जल्द, ढेबर ने निर्माण कार्य देखा
13-Dec-2022 4:42 PM
शहर को नहरपारा सडक़ की सुविधा जल्द, ढेबर ने निर्माण कार्य देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर । निगम ने शहर के नहर पारा मार्ग के चौडीकरण  में बाधक रहे 5 मकानों को हटा दिया  है। इसके साथ ही  19 फीट चौड़ी यह सडक़ अब 30 फीट हो जाएगी। महापौर एजाज ढेबर ने आज  कांक्रीट रोड निर्माण का निरीक्षण किया। उनके साथ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृनिमं अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य  सुरेष चन्नावार, पूर्व पार्षद रमेश आहूजा भी थे।

मेयर ने अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से 30 फीट चौड़ी रोड एवं दोनों ओर पक्की कांक्रीट नालियों, मध्य में रोड डिवाईडर निकास एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था करने कहा। इससे यहां कई वर्षो से रहने वाले यातायात जाम का स्थायी निदान सबके सकारात्मक सहयोग से शीघ्र हो जायेगा। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार ने नहर पारा के व्यापारियों एवं निवासियों की सकारात्मक सोच से समस्या का जनहित में निदान होने पर सराहा।


अन्य पोस्ट