रायपुर

एवी फूड हाउस सील, डोर नंबर प्लेट पर अपना विज्ञापन लगाया था
13-Dec-2022 2:57 PM
एवी फूड हाउस सील, डोर नंबर प्लेट पर अपना विज्ञापन लगाया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर।
निगम ने पुराना राजेन्द्र नगर बुढी माता मंदिर के पीछे ए.वी. फुड हाउस  को  सील कर दिया है। इसके संचालक ने डिजिटल डोर नंबर प्लेट को टैम्पर कर अपना विज्ञापन चस्पा किया था। ऐसे करीब 15 मकानों के नंबर प्लेट में ये विज्ञापन लगाए गए हैं।

इसकी सूचना मिलते ही निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी  मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार  अपर आयुक्त  सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे, सहायक अभियंता गुलाब कर्ष , उपअभियंता  लोचन चौहान, सहायक राजस्व निरीक्षक  रामकुमार औसर, कार्यसहायक जितेन्द्र कौषिक,  सुमीत गुजराल, डिजिटल डोर नंबर प्लेट सर्वेयर की टीम ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने एवं 15 डिजिटल डोर नंबर प्लेट पर संपत्ति का विरूपण करने पर 16000 रू. का जुर्माना भी लगाया।


अन्य पोस्ट