रायपुर
महादेव एप के बुकी थे दोनों
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। सिविल लाइंस पुलिस ने महादेव ऐप की तर्ज पर आईडी बनवाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दो सटोरिये गिरफ्तार किया है। इनके नाम अभिषेक शर्मा और कुशवंत छाबडा बताया गया है। गिरफ्तार दोनों सटोरिए बसना निवासी हैं। दोनो हैदराबाद से रायपुर बुक डॉट इन साइट बनवाकर सट्टा बिटिंग काम शुरू किया था। इनके पास से 5 नग मोबाइल,1 लैपटॉप समेत 86 हजार नगदी जब्त किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।
इससे पहले इस ऑनलाइन सट्टे को लेकर रायपुर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नागपुर, अमरावती, विजयनगरम, विशाखापटनम आदि शहरों से गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से पुलिस ने 60 से अधिक लैपटॉप, दो दर्जन मोबाइल, और करीब 4 करोड़ रूपए सीज किया गया है। आज पकड़ाए इन आरोपियों के संबंध में पुलिस दोपहर बाद खुलासा करेगी।


