रायपुर
मास्टर प्लान के अनुरूप सडक़ निर्माण कराया जाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत आने वाली दो प्रमुख सडक़ों को मास्टर प्लान के अनुरूप बलौदा बाजार मुख्य मार्ग से जोडऩे व पार्किंग व्यवस्था सुनियोजित करने की जरूरत है।
महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत आने वाला पंडरी थोक कपड़ा बाजार का इलाका यातायात के भारी दबाव व अवैध पार्किंग के कारण लाखों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है।
जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया कि मास्टर प्लान के अनुसार कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर सेक्टर 4 में दुल्हन साड़ी सेंटर चौक से बलौदा बाजार जाने वाली मुख्य सडक़ का लगभग 100 मीटर लंबा पैच जोड़े जाने का कार्य किया जाना था, लेकिन वह आज तक अपूर्ण है। इस क्षेत्र में जो रोड बनाई गई थी वह आज अवैध पार्किंग के काम आ रही है क्योंकि रोड का मुहाना बलौदाबाजार की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ पर अभी तक नहीं खोला गया है महज 100 मीटर क्षेत्र को खोल दिया जाए तो बलोदाबाजार मुख्य मार्ग से कपड़ा मार्केट का द्वार खुल जाएगा।
मास्टर प्लान में दूसरी अनुशंसा थी नारायणा अस्पताल से कांपा की ओर जाने वाली सडक़ को वॉल्टियर रेल लाइन के समानांतर सडक़ जो बलौदाबाजार मुख्य मार्ग से मिलती है को जोड़ा जाएगा लेकिन यह काम भी अभी अपूर्ण है।
महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के चारों ओर एक करोड़ 60 लाख 85 हजार खर्चा करके पार्किंग का निर्माण किया गया था लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण लोग कहीं पर भी पार्क करके चले जाते हैं। इससे दिन भर अव्यवस्था बनी रहती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर एवं रिटायर्ड इंजीनियर एके अवस्थी ने कहा कि मास्टर प्लान के अनुरूप उक्त दोनों रोड बनने व पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित हो जाने से आसपास के 15 वार्डों में निवासरत लाखों लोग लाभान्वित होंगे।
व्यापारियों के दबाव में शहरवासियों की सुविधा को तिलांजलि
इधर ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने मौके का निरीक्षण कर पाया कि नजूल की जमीन पर बने 5-6 मकान इस वैकल्पिक सडक़ पर आ रहे हैं। संभवत: यह नजूल की ही जमीन पर बने हो। इन्हें मुआवजा देकर हटाया जा सकता है। इस सडक़ के खोलने से शंकर नगर, मोवा, सड्ढू की आबादी को फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, स्टेशन जाने के लिए वैक्लिपक रोड मिल जाएगी। इस ट्रैफिक को अभी की तरह पंडरी कपड़ा मार्केट में घुसने की जरूरत नहीं होगी। यह सडक़ 60-80 मीटर खोलने की ही जरूरत है। यह वैकल्पिक मार्ग गुजराती गल्र्स कॉलेज चौक से पंडरी रोड पर नकोडा ज्वेलर्स या माना गैरज के ठीक सामने खुलेगी।
सूत्रों ने बताया कि यह सडक़ पुराने मास्टर प्लान और आरडीए के कपड़ा मार्केट प्लान में भी है। केवल 4-6 बड़े कारोबारियों की वजह से अब तक नहीं बन पाई है। पूर्व लोनि मंत्री राजेश मूणत ने इस दिशा में प्रयास किए थे लेकिन उसके बाद क्षेत्रीय विधायक, आरडीए के अध्यक्ष, व्यापारियों के दबाव के चलते, शहरवासियों के हित को तिलांजलि दे चुके हैं।


