रायपुर

विधायक कमरो की पहल पर सडक़ और पुल-पुलिया के लिए 22 करोड़ से अधिक मंजूर
12-Dec-2022 8:09 PM
विधायक कमरो की पहल पर सडक़ और पुल-पुलिया के लिए 22 करोड़ से अधिक मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 दिसम्बर। किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहले सडक़ और पुल-पुलियों का होना जरूरी है। इसके नहीं होने से सबसे ज्यादा असर शिक्षा और स्वास्थ्य पर पड़ता है। सडक़ें अच्छी होंगी तो आवागमन सुलभ होगा और आवागमन सुलभ होगा तो विकास की गति स्वत: तीव्र होगी।

उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित पुल-पुलिया एवं सडक़ निर्माण कार्य हेतु बड़ी राशि मंजूर किए जाने पर कही। बता दें कि विधायक कमरो की पहल पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में पुल-पुलिया एवं सडक़ निर्माण हेतु कुल 22 करोड़ 91 लाख 46 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बहरासी से करवा रोड वाया खाड़ाखोह सडक़ निर्माण हेतु 528.89 लाख व पुल निर्माण कार्य हेतु 315.45 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 इसी प्रकार भरतपुर से पीएम ग्राम सडक़ डोम्हरा मार्ग में पुल निर्माण कार्य हेतु 357.19 लाख, पिपरिया रोड से नागपुर सीरियाखोह-चिरईपानी मार्ग में पुल निर्माण कार्य 174.57 लाख, मुख्य सडक़ से लोहारी मार्ग में पुल निर्माण कार्य 279.66 लाख, डोडक़ी से पसौरी मार्ग में पुल निर्माण कार्य 423.78 लाख, डोमनापारा से शंकरगढ़ मार्ग में पुल निर्माण हेतु 271.92 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक कमरो ने कहा कि बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में अच्छे कार्य कर रही है।


अन्य पोस्ट