रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसम्बर। टिकरापारा इलाके में रियो सीडीपीसीएल सर्विस कम्पनी के मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। 40लाख का काम ठेके में देने 18 लाख रूपए अमानत राशि जमा करवाया। काम पूरा होने के बाद रकम नहीं दिया। अमानत भी नहीं दिए
पुलिस के मुताबिक अनिल बंछोर सूर्या रेसीडेसीं भिलाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21-10-2020 के बीच में लालपुर स्थित रिया कम्पनी के द्वारा एक टेंडर निकाला गया था। जिसमें फाईवर आप्टिकल तार बिछाने के लिए 40लाख 50 हजार रूपए का ठेका सौदा किया गया। काम शुरूकरने से पहले कम्पनी ने अमानत राशि की मांग कर 18लाख जमा कराए गए। काम पूरा होने के बाद भी कम्पनी ने रकम का भुगतान नहीं किया। न ही अमानत राशि वापस की, और मांगने पर मुकर गए। इस पर रिया कम्पनी के सूरज विश्वकर्मा और देव सिंह ने रकम भुगतान न कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
एसी मेकेनिक गिरा , ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज
राजधानी के पचपेढ़ी नाका इलाके के अशोका मिलेनियम काम्पलेक्स में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एसी लगाते वक्त एक मैकेनिक लियाकत अली ऊंचाई से नीचे गिर गया। घटना के बाद मैकेनिक को एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 ए के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई। ठेकेदार अतुल भानसोडे के खिलाफ बिना सुरक्षा उपलब्ध कराए काम कराने के आरोप है।


