रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसम्बर। वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक नानाश्री, सुन्दर नगर, रायपुर में रविवार को हुई। प्रांताध्यक्ष अरविन्द ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ओझा ने संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें रमणीय स्थानों का भ्रमण, चाणक्य स्मृति दिवस पर युवा वर्ग हेतु धार्मिक प्रश्नोत्तरी व परिचर्चा तथा परिवार परिचय सम्मेलन के माध्यम से योग्य वर-वधु के रिश्ते उपलब्ध कराना मुख्य है.
महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी से रविवार, 18 दिसम्बर को घोघरा जलप्रपात, कवर्धा के भ्रमण पर चलने का आग्रह किया और बताया की 25 से अधिक सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. महिला महासचिव सुमन मिश्रा ने बस व खान-पान की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रहण की है.
परिवार परिचय सम्मेलन के संयोजक नितिन झा ने सभी से अधिक से अधिक पंजीयन लाने का आग्रह किया. आज के बैठक के आयोजक डा. कल्पना चौबे एवं संगीता दुबे थे. अंत में आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अरविन्द ओझा, नमिता शर्मा, मिथलेश रिछारिया, संजय अवस्थी, नितिन झा, गिरजा शंकर दीक्षित, सुमन मिश्रा, प्रीति मिश्रा, रामव्रत तिवारी, बी राजकुमार शैलजा, अणिमा शर्मा, वसुधा तिवारी, राकेश तिवारी, भानु प्रकाश पाण्डेय, रजनी पाण्डेय, सुनील शुक्ला, निवेदिता मिश्रा, आभा शर्मा, संगीता दुबे, गीतिका झा, राधा तिवारी, अर्चना तिवारी, संध्या मिश्रा, रमाकांत दुबे, अभिलाषा दुबे, डा. कल्पना चौबे, अवनी चौबे, नरहरि होता, प्रीति पाठक आदि उपस्थित थे।


