रायपुर

पूरे सप्ताह पटवारी मैन्युअल काम करेंगे, भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार
12-Dec-2022 7:10 PM
पूरे सप्ताह पटवारी मैन्युअल काम करेंगे, भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार

रायपुर, 12 दिसम्बर। प्रदेशभर के पटवारियों ने 5 दिनों के लिए भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार कर दिया है। पटवारी ने अगले 16 दिसंबर तक पेन- कागज और नक्शे पर मैन्युअल काम करेंगे।  पटवारियों ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार किया है। इस बहिष्कार के चलते नामांतरण, रिकार्ड दुरूस्तीकरण समेत कई काम ठप हो जाएंगे। लोगों को इससे काफी परेशानियां होंगी। पटवारियों ने मांग की है कि, भुइयां सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी दिक्कतों को तत्काल दूर किया जाए। अगर 5 दिन के भीतर सुधार नहीं हुआ तो काम भी बंद करने की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट