रायपुर

आरक्षण बचाओ समिति ने अजा वर्ग के लिए 16% मांगा
11-Dec-2022 5:37 PM
आरक्षण बचाओ समिति ने  अजा वर्ग के लिए 16% मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 दिसंबर। अनुसूचित जाति के संगठन ने 78 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान को रोल बैक कर पूर्वानुसार 50फीसदी का रोस्टर लागू करने की बात कही है। संगठन ने सरकार को 15 दिसंबर तक का समय दिया है, अन्यथा 16 से आमरण अनशन करेगा। इसका कई समूह, समिति, संगठनों और कई समुदाय के लोगों के द्वारा विरोध, धरना प्रदर्शन, पुतला दहन किया जा रहा है। 78 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल संशोधन कर 50प्रतिशत आरक्षण को पूर्ववत् की तरह लागू करे जिसमे 18 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति का रखा जाए।

रविवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ग पर  जगह-जगह अन्याय, अत्याचार होता है, आरक्षण कम हुआ तो इन पर और अत्याचार बढ़ेंगे।

पूर्व की भांति जिस वर्ग को जितना मिल रहा था उस वर्ग को उतना आरक्षण 15 दिसंबर तक आरक्षण मिलना स्पष्ट करें, जिससे आरक्षित वर्गों को लाभ मिल सके। अन्यथा 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लाल बहादुर शास्त्री चौक (लालकिला) के पास, रायपुर में संतोष कुमार डहरिया व साथी  अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में बैठेंगे। इसके बाद जो स्थिति बनेगा उसका सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

शांतिपूर्वक गांधीवादी विचारधारा के अनुरूप आम्र अनसन मे बैठेंगें संतोष कुमारडहरिया के नेतृत्व मे अपने अधिकार को लेने आपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाएगें। सतनामी समाज रायपुर से पूर्व अध्यक्ष सुभाष कुर्रे, राजेश रात्रे अध्यक्ष राजेन्द्र नगर सतनामी समाज, बाबा डहरिया सचिव राजेन्द्र नगर सतनामी समाज कुमार महेश्वरी सचिव सेजबहार शामिल हैं।


अन्य पोस्ट