रायपुर

ताला तोडक़र घर से जेवर और नगदी पार
11-Dec-2022 3:12 PM
ताला तोडक़र घर से जेवर और नगदी पार

रायपुर, 11 दिसंबर। राजधानी में चोरियों  का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला डी डी नगर थाना क्षेत्र का है जहां कल अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र घर से नकद और गहने चोरी कर लिए। डीडी नगर के एमआईजी 82 में रहने वाली मंगला श्रीवास्त ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ आरोपियों ने उनके घर का ताला तोडक़र घर में रखे सोने चांदी के जेवरात  और 45 हजार रू नगदी कीमती 90,000 रू को चोरी कर ले गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट