रायपुर

लोगों ने कुम्हारी थाना घेरा, ठेकेदार पर एफआईआर
10-Dec-2022 7:34 PM
लोगों ने कुम्हारी थाना घेरा, ठेकेदार पर एफआईआर

टाटीबंध में भी एहतियाती उपाय होने लगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/ कुम्हारी। शनिवार आधी रात बाद से हुई दो दुर्घटनाओं के बाद कुम्हारी के निवासियों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वे ओवरब्रिज बना रहे ठेकेदार पर अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

बता दें कि कुम्हारी थाने से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा खुला छोड़ दिया गया था। रात के समय इस पर एहतियातन बेरिकेडिंग नहीं की गई थी।सो ब्रिज खुला समझ पहले बाइक सवार दो और उनके बाद कार समेत सवार नीचे जा गिरे।

इस प्रदर्शन के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी है किफ्लाई ओवर बना रही कम्पनी के ठेकेदार के विरुद्ध धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

घटना क बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित, कार क्षतिग्रस्त। कानूनी कार्यवाही जारी। सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शनिवार तडक़े कुम्हारी ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना से सबक लेते हुए रायपुर पुलिस ने  टाटीबंध चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर और नीचे सुगम सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस  एवं एन एच आई के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।

डीएसपी यातायात रायपुर से गुरजीत सिंह ने निरीक्षण के दौरान कांट्रेक्टर (निर्माण एजेंसी) को फ्लाईओवर निर्माण होने तक चौक पर सुरक्षित यातायात के लिए  दिशा निर्देश दिए। इनमें  सर्विस रोड के गड्ढों एवं कच्चे भाग का डामरीकरण,वाहन चालकों के सहूलियत के लिए सभी मार्गों पर  संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण चौक पर धूल उड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, अत: नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव करें।

रात में आवागमन करने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए पर्याप्त लाइट और निर्माण स्थल क्षेत्र को रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर सुरक्षित किया जाए।।  निर्माण स्थल पर कोई भी सामान जैसे राड छड़ इत्यादि बाहर ना निकला रहे जिससे सर्विस रोड के वाहन चालकों की जान को खतरा हो।

निरीक्षण के दौरान एन एच आई  के तकनीकी प्रबंधक  प्रवीण बिझेवार, थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध विशाल कुजुर एवं कांट्रेक्टर अरविंद राठौर ने आम जनता की सुरक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन कर  व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट