रायपुर

112 रीयल टाईम पर मदद करें
10-Dec-2022 2:45 PM
112 रीयल टाईम पर मदद करें

एसएसपी ने किया कर्मियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10 दिसंबर।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों की समीक्षा बैठक ली। पुलिसकर्मियों को प्राप्त इवेंट/शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, रिस्पॉन्स टाईम कम करने, क्विक रिस्पॉन्स करने कहा।
बैठक के दौरान महिने में सर्वाधिक सीएफएस. (कॉल फार सर्विस) अटेंड कर बेहतर कार्यवाही करने वाले थाना पुलिस टिकरापारा के टाईगर,टीम के आर. सुरेन्द्र चन्द्रा, आर. झाडू राम पटेल, वाहन चालक अनिल कश्यप, सुमित राठौर, नीलकंठ धनगर,और 200 से अधिक सीएफएस. (कॉल फार सर्विस) अटेंड कर, कम रिस्पांस टाईम में कार्यवाही करने पर थाना डी डी नगर टाईगर 2 टीम के आर. कृष्णा राजपूत, आर. रेकेश्वर सिंह राजपूत तथा वाहन चालक ईश्वर यादव, कमलचंद साहू एवं सौरभ वर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही डॉयल 112 में कार्यरत् पुलिइस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रोटोकाल/डॉयल 112 के नोडल अधिकारी पीताम्बर सिंह पटेल भी उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट