रायपुर

पहली से आठवी की छमाही परीक्षा 16 से
10-Dec-2022 2:43 PM
पहली से आठवी की छमाही परीक्षा 16 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10 दिसंबर।
जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी समय-सारिणी जारी कर दी है। प्राथमिक कक्षा की परीक्षाएं 16 से 20 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त होंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

प्रथम पाली में पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षा होगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का समय छात्रों को पर्चे हल करने के लिए मिलेगा। दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के छात्र परीक्षा दिलाएंगे। इसके लिए 11 से 2 बजे तक का समय दिया गया है। पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के 2 घंटे तथा छठवीं से आठवीं कक्षा के छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा।

सत्र के प्रारंभ में जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवमी से बारहवीं कक्षा की भी अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में ही आयोजित की जानी है।संकेतहैकि ये परीक्षा 18 दिसंबर से होंगी।  तिमाही के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किए गए थे। प्रश्नपत्रों की छपाई न करके वाट्स एप तथा ई-मेल के जरिए पर्चे भेजे गए थे। इन प्रश्नपत्रों के लीक होने के बाद स्कूलों को आदेश दिया गया कि वे स्वयं प्रश्नपत्र तैयार करके परीक्षा लें। पूर्व में तिमाही के साथ छमाही के प्रश्नपत्र भी माशिम द्वारा तैयार करने की योजना थी। प्रदेशभर के स्कूलों में एक ही प्रश्नपत्र से तिमाही छमाही परीक्षा हो और एकरूपता बनी रहे, इसलिए यह प्रयोग किया गया था। इसके फेल होने के बाद अब पुराने पैटर्न पर वापसी हो गई है। स्कूलों द्वारा ही नवमी से बारहवीं कक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट