रायपुर

आईएएस देवांगन ने वीआरएस मांगा रेरा या सूचना आयोग में नियुक्ति के संकेत
10-Dec-2022 2:42 PM
आईएएस देवांगन ने वीआरएस मांगा रेरा या सूचना आयोग में नियुक्ति के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10 दिसंबर।
राज्य प्रशासन के एक और अफ्सर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसला किया है। पीएचई सचिव धनंजय देवांगन ने वीआरएस का आवेदन प्रस्तुत किया है। सीएम भूपेश बघेल के शिमला से लौट आने पर मंजूरी के संकेत है।

202ृ1 बैच के  आईएएस देवांगन ने  इसी सप्ताह वीआरएस एप्लीकेशन मुख्य सचिव को भेज दिया था। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवांगन, प्रमोटी आईएएस है। वे अगले वर्ष फरवरी -23 में  रिटायर होने वाले है। इससे पहले उन्होने वीआरएस का फैसला किया है। देवांगन की प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में अच्छी पकड़ को देखते हुए समझा जा रहा है कि उन्हें 5 वर्ष के लिए बेहतर पुनर्वास मिलने जा रहा है। देवांगन की छवि भी ठीक है। सूत्रों के मुताबिक उनकी रेरा में सदस्य या फिर सूचनायूक्त के पद पर नियुक्ति हो सकती है। दोनों ही संस्थाओं में एम्स - आफिशियों के पद रिक्त है। वैसे इन दोनों ही संस्थाओं में नियुक्ति के लिए पूर्व आईएएस समेत 150 से अधिक लोगों ने अपने रिव्यू जमा किए हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम बघेल के शिमला से लौटने के बाद वीआरएस पर फैसला ले लिया जाएगा।

बतादे कि देवांगन से पहले, इसी शासनकाल में तामनसिंह सोनवानी ने वीआरएस लिया था। सोनवानी को पीएससी का अध्यक्ष बनाया गयाहै। उन्होंने अपने रिटायरमेंट से एक वर्ष पहले वीआरएस लिया है। उनसे पहले के आर पिस्दा ने भी वीआरएस लिया था। भाजपा शासनकाल में भी पीएसपी अध्यक्ष बनाया गया था।


अन्य पोस्ट