रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 दिसंबर। टिकरापारा इलाके में गांजा बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 किलो 200ग्राम गांजा को जब्त किया गया।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली की मुजगहन रोड बोरियाखुर्द पास ग्राम डूण्डा के एक मकान में कुछ लोगों द्वारा गांजा की खरीदी बिक्री की जा रही है। पुलिस के आताधिकारियों को इस बात की सूचना मिलने पर थाना पुलिस और एंटी साइबर की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान को चिन्हांकित कर कार्यवाही की गई। इस दौरान मकान के अंदर 03 व्यक्ति थे। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मोह. आजम, दुर्गेश बाघ एवं इकबाल खान निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर झिल्लियों में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 50,000 रूपए को जब्त किया गया। उनके विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया। मोह. आजम पूर्व में नारकोटिक्स एक्ट , दुर्गेश बाघ सट्टा प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल याप्ता हैं।


