रायपुर

पुलिस ने 61 सौ किलो गांजा प्लांट में जलाया
09-Dec-2022 7:31 PM
पुलिस ने 61 सौ किलो गांजा प्लांट में जलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। पुलिस ने 5 जिलों में अब तक जब्त किया गया 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया।

दरअसल, धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में शुक्रवार को गांजा नष्टीकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ? ये गांजे पांच जिलों में जब्त किया गया था। जिसको  भट्टी में डालकर जलाया गया, ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे।

रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित जीआरपी का 6,124 किलो गांजा नष्ट किया गया?

धरसीवां स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट की भट्टी में गांजे को जलाया गया है. पुलिस के मुताबिक अफसरों की मौजूदगी में 6,124 किलो गांजा को जलाया गया।


अन्य पोस्ट