रायपुर

चोरी के ढाई लाख से बाइक, अंगुठी मोबाइल खरीदा अब गिरफ्तार
28-Nov-2022 5:30 PM
चोरी के ढाई लाख से बाइक, अंगुठी मोबाइल खरीदा अब गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवम्बर। गंज इलाके के  होटल यात्रिक-इन से अपने ही साथियों के लाखों रूपए चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी नीरज सिंह रावत गिरफ्तार कर लिया गया है।

मकान नंबर 165 नई बस्ती जाट खेडी बागमुगलिया मिरसौद भोपाल  निवासी पंकज साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह  अपने मौसा कृष्णा साहू, मामा अर्जुन साहू तथा नीरज सिंह रावत के साथ  गुढिय़ारी में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण गुढिय़ारी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में टेन्ट डेकोरेशन  के लिए आया था। वे सभी  को होटल यात्रीक-इन में रूके थे। नीरज रावत  16 नवंबर को होटल में रूकने आया था,।नीरज रावत जो ग्वालियर का रहने वाला बताया था, नीरज रावत नागपुर कार्यक्रम में पंकज को मिला था।और साथ में काम कर रहा था, तो उसे रायपुर काम करने के लिये साथ में लाया था।  17 नवंबर को सुबह पंकज के मौसा कृष्णा साहू देखा कि उनका बैग खुला था, जिसमें रखे 2.50  रूपए नहीं थे।  नीरज रावत रूपए और   टाईटन की घडी चोरी कर भाग गया। गंज पुलिस ने नीरज के  ग्वालियर  गृह ग्राम में होने की सूचना पर वहां से पकड़ लाया।।  उससे चोरी के  37 हजार रूपए,घड़ी, चोरी की रकम से खरीदी ज्यूपीटर बाइक,एक  मोबाइल  तथा  सोने की अंगूठी कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपए जप्त कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट