रायपुर

ट्रैफिक पुलिस ने 200 चालान काटे, अभियान जारी रहेगा
06-Nov-2022 6:02 PM
ट्रैफिक पुलिस ने 200 चालान काटे, अभियान जारी रहेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 नवम्बर। यातायात पुलिस ने शनिवार शाम  विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 220 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत  कार्यवाही की गई। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इनमें तेलीबांधा थाना चौक, पंडरी थाना के सामने, पचपेड़ी नाका चौक, फाफाडीह चौक, व्हीआईपी टर्निंग, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक एवं आश्रम तिराहा शामिल है।

यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अत: वाहन चालकों से अपील है की राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट अवश्य बांधे, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाएं। ऐसा न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट