रायपुर

भानुप्रतापपुर चुनाव आचार संहिता के घेरे में, 256 मतदान केंद्र बनाए
05-Nov-2022 6:19 PM
भानुप्रतापपुर चुनाव आचार संहिता के घेरे में, 256 मतदान केंद्र बनाए

17 तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। विधानसभा उपचुनाव के चलते भानुप्रतापपुर इलाके में चुनाव आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। यहां कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र से वोटिंग की सुविधा रहेगी। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि भानुप्रतापपुर सीट के लिए अधिसूचना 10 तारीख को जारी होगी। 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 तारीख को होगी।  5 दिसंबर को वोटिंग होगी।

बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर में 256 मूल मतदान केंद्र  हैं, जिनमे से 17 शहरी क्षेत्र में एवं 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा, 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है।

आयोग के मुताबिक कोरोना संक्रमित मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर मतदान के आखिरी घंटे मतदान कर सकते हैं। मतदाताओं की पहचान मुख्यत: मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा मान्य किए गए अन्य 12 दस्तावेजों के माध्यम से ही किया जा सकेगा। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,678 है जिनमें से 95,186 पुरुष मतदाता, 1,00,491 महिला मतदाता तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता है।

कुल मतदाताओं की संख्या 1,90,164 थी। इस प्रकार  मतदाताओं की संख्या में 5,514 की वृद्धि हुई है। चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 855 है। कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3490 है, जिनमें 1840 पुरूष, 1650 महिलाएं है।

80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,875 है, जिनमें 640 पुरूष एवं 1235  महिलाएं हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 548 है, जिनमें 529 पुरूष तथा 19 महिला मतदाता है।

सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। विधानसभा निर्वाचन 2018 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि विधानसभा निर्वाचन 2013 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 79.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा निर्वाचन 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप की सहायता  से  मतदाता , मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए फॉर्म जमा करने, डिजिटल फोटो मतदाता सूचना पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं।

 इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर उपनिर्वाचन में वोटर टर्नआउट (पुरुषों, महिलाओं और तृतीय लिंग(थर्ड जेंडर) की संख्या सहित) को देखा जा सकेगा। इस पोर्टल का उपयोग मतदाता द्वारा मतदाता परिचय पत्र प्राप्त न होना, आवेदन फॉर्म का निराकरण न होना या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिये किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट