रायपुर

सार्वजनिक जगहों पर अवैध शराब, जुआ 45 गिरफ्तार
05-Nov-2022 6:18 PM
सार्वजनिक जगहों पर अवैध शराब, जुआ 45 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। सार्वजनिक स्थलों,सडक़ किनारे अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। थाना पुलिस की नाईट गस्त टीम ने शुक्रवार को शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से चखना सेंटर और ठेलों में बैठाकर शराब पिलाने वालों पर कार्यवाही की है। राजधानी के लगभग 7 से अधिक थाना इलाकों में एक ही दिन में पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें सर्वाधिक पुरानी बस्ती थानो में पीने- पिलाने के मामले  अबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुरानी बस्ती से 11,विधान सभा से 5,खरोरा से 7, सिविल लाईन से 3 , राजेन्द्र नगर से 4, कबीरनगर से 3,और मोवा थाना से 1 को पकड़ा गया है। इस आरोपियों में फगेश्वर साहू,कैलाश बघेल, धनंजय यादव,मनोज राव, नरेश कोसरिया,टिकेश साहू,हरिश जोगी,होमेंद्र साहू, निखिल ठाकुर, संजय चर्तूवेदी,संजय बाघ, दीपक यादव, कामता ध्रुव, कपिल यादव, मनीष चौबे, अजय साहू, स्वामीदयाल साहू, रितेश मानिकपुरी,त्रिलोकचंद, सोहन साहू, अजय दास, खुशदील, जय कुमार,चमन लाल, राकेश यादव, बोधन राम,पुनितराम, लोमेश साहू, मुरारी, रामसिंह वर्मा,इंद्रभान मिश्रा, रोशन गुप्ता, सीताराम, तुलाराम महानंद, जयनरायण गौतम को अवैध रूप से घटनास्थल पर  शराब पीने और पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला।  इस पर पुलिस में आरापियों को गिरफ्तार कर ठेला और चखने का सामान जप्त किया। इधर राजेन्द्र नगर,खम्हारडीह और गोबरा नवापारा थाना इलाके में जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 4990 रूपए नकदी और ताश की पत्ती को जप्त किया गया।

आरोपियों पर जुवा एक्ट का मामला दर्ज किया।


अन्य पोस्ट