रायपुर

पुलिस से बचने हाईटेंशन खंबे पर चढ़ा 19 मामलों का आरोपी, हुआ घायल
05-Nov-2022 6:18 PM
पुलिस से बचने हाईटेंशन खंबे पर चढ़ा 19 मामलों का आरोपी, हुआ घायल

रायपुर, 5 नवंबर। शहर के डीडी नगर इलाके में पुलिस के वारंटी धरपक ड़ अभियान शुरू किया है। पुलिस से बचने के लिए एक आरोपी और हिस्ट्रीशीटर बिजली के हाईटेंशन बिजली खंबे पर जा चढ़ा। खंबे पर करंट लगने से युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया।घायल शिवा नेताम के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 19 मामले दर्ज हैं। डीडी नगर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट