रायपुर

रायपुर, 5 नवंबर। यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन 14 नवंबर बाल दिवस से स्पोर्ट्स मीट तथा बच्चो से जुड़े मुद्दों पर कार्यशाला लाइका मन के तिहार का आयोजन कर रहा है।
इसमें निजी तथा शासकीय स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।स्पोर्टस मीट में कबड्डी खो-खो पिट्टल रस्सी खींच शतरंज, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, स्विमिंग, टेनिस तथा ट्रैक एंड फील्ड खेल का आयोजन किया जा रहा है? अलग-अलग खेत अलग-अलग नोडल स्कूलों में होंगे। इन खेलों में एंट्री भेजने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है।विजेता के अलावा प्रतिभागी बच्चों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूलों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।इसी तरह मानसिक स्वास्थ्य हेल्थ एवं न्यूट्रिशन, माहवारी के दौरान स्वच्छता, . खेलों के जरिए विकास, सेफ एवं अनसेफ टच, रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण साइबर सिक्योरिटी एवं सुरक्षा पर रायपुर के विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण 20 नवंबर को किया जाएगा।