रायपुर

कल दीपावली मिलन से आप तैयारी में जुटेगी
05-Nov-2022 4:26 PM
कल दीपावली मिलन से आप तैयारी में जुटेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर ।
आम आदमी पार्टी ने रविवार को रायपुर और भानूप्रतापपुर में  दीपावली मिलन समारोह आयोजित  किया है। इसके बहाने पार्टी, उप चुनाव  में जुट जाएगी। इस चुनाव के लिए राजधानी से भी पार्टी के नेता भेजे जाएंगे।

पार्टी के प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी और नेता विजय झा ने कहा कि पार्टी ईमानदार स्वच्छ छवि वाले कार्यकर्ता को खड़ा कर 2023 के चुनाव का श्रीगणेश करेगी। उन्होंने नारा दिया है कि भानूप्रतापपुर लडऩा है। फिर 90 सीट लडक़र, छत्तीसगढ़ बदलना है।


अन्य पोस्ट