रायपुर

कल मीडिया परिसंवाद
05-Nov-2022 2:16 PM
कल मीडिया परिसंवाद

रायपुर, 5 नवंबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा कल  रविवार  को सुबह 11.30 बजे विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में मीडिया परिसंवाद का आयोजन किया गया है। विषय होगा समाधानपरक मीडिया द्वारा समृद्घ भारत।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि यह आयोजन इन्दौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक और मीडिया प्रभाग के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश  की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर किया गया है। मुख्य अतिथि भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी, प्रमुख अतिथि नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार राजेश बादल होंगे।

वरिष्ठ पत्रकार  शिव दुबे, डा. हिमांशु द्विवेदी  होंगे। पत्रकारों को अपने आशीर्वचनों से क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी लाभान्वित करेंगी तथा अध्यक्षता  पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगे। मूल वक्तव्य प्रयागराज से आईं धार्मिक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी का होगा। परिसंवाद में राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरसिया भी भाग लेंगे।

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि परिसंवाद में राजधानी के अलावा जगदलपुर, धमतरी, महासमुन्द, आरंग, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।


अन्य पोस्ट