रायपुर

सतर्कता सप्ताह में क्विज और स्लोगन स्पर्धा
04-Nov-2022 5:12 PM
सतर्कता सप्ताह में क्विज और स्लोगन स्पर्धा

रायपुर, 4 नवम्बर। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन युवा में किया गया। इस प्रतियोगिता में युवा के सदस्यों के अलावा ओरिएंटल इंश्योरेंस के अधिकारी मौजूद रहे।  क्विज प्रतियोगिता का संचालन देवलाल साहू ने किया।  क्विज प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें 4  टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लोकेश्वर साहू, आकाश निषाद, युवराज सिंह, साक्षी बैनर्जी। द्वितीय पुरस्कार  -विशाल सोना, अविरल सोनवानी, चेतना साहू, काजल साहू। तृतीय पुरस्कार- देवकुमारी साहू,  काजल निषाद, पदमनी साहू, संतलाल ध्रुव। सांत्वना पुरस्कार-असीम खलखो, सुप्रिया कुमारी, दिव्या,  खिलेंद्र बन गोस्वामी। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं दर्शकों को सही जवाब देने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट