रायपुर
.gif)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवम्बर। कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के एक वीडियो से विवाद गहराता नजर आ रहा है।। वायरल वीडियो में शकुंतला साहू लोगों को यह कह रही हैं कि पहले कांग्रेस और भाजपा के परदेशिया विधायक थे, तब तो विरोध नहीं किया। तब उनके तलवे चाटते थे। इसके बाद शकुंतला कुछ अपशब्द का प्रयोग करतीं हैं, लेकिन स्पष्ट आवाज नहीं आती है। केवल .... खोर सुनाई दे रहा है। भाजपा ने इस भाषा को आपत्तिजनक बताते हुए विधायक का विरोध किया है।
ज्ञात हो कि पहले कांग्रेस के ही राजकमल सिंघानिया और भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल विधायक रहे हैं। शकुन्तला ने 2018 के चुनाव में अग्रवाल को हराया था। इसके पहले पिछले साल भी शकुन्तला साहू गुजराती समाज को लेकर दिए एक बयान पर घिर गई थीं। पूरे प्रदेश में गुजराती समाज ने विरोध किया था। अंतत: शकुंतला को माफी मांगनी पड़ी थी। इधर इस ताजा भाषण पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सीएम भूपेश बघेल, शकुंतला साहू को टैग करते हुए कहा कि जैसा वृक्ष वैसा फल। कसडोल की कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू की भाषा देखिए कितने अच्छे संस्कार हैं। एक अन्य कैलाश लोधी ने भी पोस्ट किया है अभद्र भाषा का प्रयोग कर शकुंतला साहू जी को शोभा नहीं देता शर्मनाक है। हर्ष राउत ने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट किया कि का शुकंतला अंटोनिया माइनो के तलवा म रसगुल्ला जड़े हवे। प्रशांत कुमार ने जो कर्नाटक से है ने सवाल किया भूपेश सरकार एक ओर क्षेत्रीय वाद अमला कर रही है, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, उनकी एक विधायक गैर छत्तीसगढिय़ों को परदेशिया कह रहे हैं। दिपांकर सोनी ने पोस्ट किया कि जथा मुखिया तथा ओकर संग काम करइया। रूपेश ने ट्वीट किया सुविचार तो बड़े संस्कारी लिखती हैं एमएलए महोदया।