रायपुर

आर्ची कानुगा को पांचवी बार गोल्डमेडल
04-Nov-2022 5:11 PM
आर्ची कानुगा को पांचवी बार गोल्डमेडल

रायपुर, 4 नवम्बर। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव की छात्रा आर्ची कानुगा को वार्षिक परीक्षाओं में प्रावीण्यता लानेे पर पांचवी बार स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। आर्ची  कानुगा  को सत्र 2019-20 में कक्षा एमएससी पर्व बायोटेक में प्रथन स्थान प्राप्त करने पर  कुशलचंद बैद,स्वर्गीया जशोदा देवी बैद की स्मृति में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। आज उन्हें यह स्वर्ण पदक प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि जितेन्द्र मुदलियार के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुदलियार सहित समारोह की अध्यक्षता कर रहीं महापौर  हेमा देशमुख, विशिष्ट अतिथिगण,प्राचार्य के.एल टांडेकर सहित समस्त शुभचिंतकों ने आची कानुगा को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।


अन्य पोस्ट