रायपुर

रमेश नैयर पंचतत्व में विलीन
04-Nov-2022 5:04 PM
रमेश नैयर पंचतत्व में विलीन

रायपुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ के पत्रकार पुरोधा रमेश नैयर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी शव यात्रा में राजधानी के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मारवाड़ी श्मशानघाट में उनके बड़े पुत्र संजय नैय्यर ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरा माहौल रमेश नैय्यर अमर रहे के नारों से गूंजा। श्री नैयर का बुधवार को निधन हो गया था। मारवाड़ी मुक्तिधाम में बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और राजनेता मौजूद थे। इस मौके पर हुई शोक सभा में महापौर एजाज ढेबर ने श्री नैयर के नाम पर एक शोध पीठ स्थापित करने की मांग की। शोक सभा में छत्तीसगढ़ के संपादक सुनील कुमार, गोपाल वोरा, सुभाष मिश्रा, कौशल शर्मा, सुशील त्रिवेदी, समीर दीवान ने अपनी बात कही।


अन्य पोस्ट