रायपुर

बुधवार को लापता युवक की लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी
04-Nov-2022 3:32 PM
बुधवार को लापता युवक की लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर, 4 नवम्बर। उरला इलाके में गुमशुदा युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में तालाब में तैरती मिली लाश मिली। यह तालाब उरला- पठारीडीह रोड के पास है। मृतक की पहचान  25 वर्षीय वेंकटेश निषाद  के रूप में हुई है। पुलिस ने  2 नवंबर को  गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज की थी।और लाश 24 घंटे बाद मिली है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस परिजनों,पड़ौसियों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
 


अन्य पोस्ट