रायपुर

हॉस्पिटल से चोरी, चोरों को सिक्युरिटी गार्ड के काउंटर से मिली थी चाबी
04-Nov-2022 3:30 PM
हॉस्पिटल से चोरी, चोरों को सिक्युरिटी गार्ड के काउंटर से मिली थी चाबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवम्बर। 
तेलीबांधा इलाके के एक अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने गार्ड रूम से अस्पताल का चाबी चोरी कर मेन गेट का दरवाजा खोल कर स्टोर रूम में रखा सामान ले भागे। सीसीटीव्ही फूटेज से पकड़े गए।  
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा हास्पिटल प्रबंधन ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 22 सितंबर को हास्पिटल में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर ने गार्ड रूम से चाबी चोरी की फिर हास्पिटल के मेन गेट का ताला खोल कर स्टोर रूम में रखा ड्रील मशीन, एक वाटर कुलर कम्प्रेशर, दो स्ट्रेचर चक्का,हथौडा और चाबी का गुच्छा करीबन 15,000/- रूपये को चोरी कर ले गया था। हास्पिटल प्रबंधक के शिकायत पर थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। आसपास के लोगों और गार्ड से पूछताछ किया गया। वहीं लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी आकाश राव भुस्बरे निवासी टिकरापारा और आकाश कन्हेरे तेलंगखेडी हनुमान मंदिर के पास पंडुरना रोड थाना केलोद जिला नागपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी का सामान जप्त किया गया। न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायिक हिरासत मे केन्द्रीय जेल रायपुर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट