रायपुर

उत्कल समाज ने मनाया राज्य स्थापना दिवस
03-Nov-2022 5:36 PM
उत्कल समाज ने मनाया राज्य स्थापना दिवस

राहगीरों को मिठाई खिलाई दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवम्बर। उत्कल विकास मंच ने छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस मनाया। यह कार्यक्रम मधुसूदन दास (महिला थाना) चौक में आयोजित किया गया।   इस अवसर पर राहगीरों को मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर  राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी गई और दीप प्रज्वलित किए। इस अवसर पर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में भाग लेकर योगदान देने वाले नेता आनंद तांडीया, दानीरामा नायक और बालेश्वर सोना का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति कर्मचारी नेता विजय झा ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के  निर्माण और छत्तीसगढ़ राज्य राज्य के विकास में उत्कल समाज का अतुलनीय योगदान है । उत्कल समाज के वरिष्ठ नेता आनंद तांडिया ने कहा उत्कल समाज छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करता रहेगा। इस दौरान समाज के सामाजिक नेता  अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा उत्कल समाज अपनी सेवा, समर्पण, संघर्ष,  मेहनत, मजदूरी, कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देते हुए आ रहे है। युवा नेता आशीष तांडी ने समाज के युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा 22 वर्ष का युवा छत्तीसगढ़ के तरक्की और खुशहाली के लिए अपनी भूमिका तय कर ले अगर युवा छत्तीसगढ़ के समाने अनेक चुनौतियों है तो अनेक संभावनाएं भी है। कार्यक्रम का संचालन उत्कल विकास मंच के महामंत्री गोपाला बाघ ने किया आभार प्रदर्शन सामाजिक नेता सत्या तांडी ने किया।


अन्य पोस्ट