रायपुर

जयस्तंभ चौक को सुशोभित करेगी वीर नारायण सिंह की प्रतिमा
03-Nov-2022 5:36 PM
जयस्तंभ चौक को सुशोभित करेगी वीर नारायण सिंह की प्रतिमा

लोकार्पण के लिए तैयार स्व. नंदकुमार पटेल की प्रतिमा


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की तैयारी है। इस कड़ी में नगर निगम ने प्रतिमा के लिए टेंडर भी बुलाए हैं। इसी तरह कलेक्टोरेट के पीछे ऑक्सीजोन में दिवंगत पूर्व गृहमंत्री नंद कुमार पटेल की प्रतिमा लगाया जाएगा। प्रतिमा तैयार भी हो गई है।

शहीद वीर नारायण सिंह के पिछले शहादत दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने जय स्तंभ चौक पर प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस 10 दिसंबर के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी संगठन के नेताओं ने ऐलान किया था कि यदि सरकार शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा जय स्तंभ चौक पर नहीं लगाई जाती, तो  संगठन खुद होकर प्रतिमा लगाएगा। दूसरी तरफ, सीएम भूपेश बघेल की घोषणा को अमल करने की दिशा में नगर निगम ने कदम उठाए हैं, और इसके लिए बकायदा टेंडर भी बुलाए गए हैं। शहादत दिवस के मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की योजना है।

कलेक्टोरेट के पीछे ऑक्सीजोन में भी प्रतिमा लगाने का काम चल रहा है। यहां दिवंगत नंदकुमार पटेल की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा लगभग तैयार हो चुकी है। प्रतिमा स्थापना के बाद इसका अनावरण कार्यक्रम होगा। सीएम भूपेश बघेल कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों की प्रतिमा चौक-चौराहों पर लगाई जाएगी।


अन्य पोस्ट