रायपुर

17 तक रहेगी यह व्यवस्था, प्राचार्य, प्रधान- पाठक सहमत नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवम्बर। मतदाता कार्ड नंबर को आधार नंबर से जोडऩे के बी.एल.ओ. कार्य में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें कार्यालयीन समय से 2 घंटे पहले छुट्टी मिलेगी। यह लिंकिंग कार्य 17 नवंबर तक होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभावार मतदाताओं का वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक का कार्य बी.एल.ओ. के द्वारा जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। उक्त कार्य के लिए मतदान केंद्र वाले स्कूलों के जिन-जिन शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक कार्य के लिए कार्यालय / संस्था प्रमुख ऐसे शिक्षकों को कार्यालयीन समय से 2 घंटे पूर्व छोड़े। ताकि वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। 2 नवंबर से शुरू कर दिया गया है जो 17 तक पूर्ण करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ प्राचार्य, प्रधान पाठक को इस संबंध में पत्र जारी किया है।
और स्कूलों में यह समस्या
इस आदेश के चलते प्राचार्य और प्रधान पाठकों के सामने नई दिक्कत खड़ी हो गई है। उनका कहना है कि दीपावली के बाद इन्हीं दिनों में स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहती है और पढ़ाई भी पूरी क्षमता से होती है। ऐसे में शिक्षकों को दो घंटे पहले छुट्टी देने से पढ़ाई प्रभावित होगी। ऐसी दिक्कतों से शिक्षा सचिव या डीईओ को कोई लेना देना नहीं होता,वे बस अच्छे रिजल्ट पर ज़ोर देते हैं। शिक्षकों का कहना है कि सालाना टाइम टेबल सेट करते समय अधिकारियों को ऐसी चुनावी ड्यूटी का भी ध्यान रखना चाहिए।