रायपुर

महावीर गौशाला में मनी गोपाष्टमी
02-Nov-2022 6:17 PM
महावीर गौशाला में मनी गोपाष्टमी

रायपुर, 2 नवम्बर। महावीर गौशाला के तत्वाधान में गोपाष्टमी समारोह गौपूजा के साथ शुरू किया गया। गौपूजन का कार्य पं. पंकज शुक्ला द्वारा संपन्न करवाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि  राजकमल सिंघानिया- पूर्व विधायक कसडोल उपस्थित थे।

 रायपुर मुख्य शाखा में गौ पालन, दुग्ध उत्पादन एवं वितरण आदि का कार्य सम्पन्न होता है। ग्राम तर्रा में असहाय गौवंश का आजीवन पर्यन्त पालन-पोषण किया जा रहा है। कृषकों को खेती के लिये उत्तम नस्ल के बछड़ों का नि:शुल्क वितरण भी किया जाता है।

गौ-सेवा सम्मान में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती असलफी देवी पति श्री दीनदयाल गोयल , मुरारीलाल मनोज कुमार , नंदकिशोर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मेडम यास्मिन, रामरतन साहू  एवं बालक जुबराज शर्मा को गौ सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गायों की पूजा कर सभी को गोपाष्टमी पर्व की बधाई दी और कामना की। हरीश जग्गी ,मनमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कन्हैया अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सियाराम अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, शिवराज भंसाली, ललित तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, बीएच. मिश्रा, मनमोहन अग्रवाल, तथा अजय तिवारी, प्रेमशंकर गोटिया, हरीश जग्गी, मन्नूलाल अग्रवाल, एस.के. भार्गव, मनमोहन सिंग सैलानी, दीनदयाल गोयल, बी. एल. गोयल, रमेशचंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, एस.पी. साहू, चंदगीराम अग्रवाल, श्याम खण्डेलवाल, रामरतन साहू, प्रेमचंद अग्रवाल, गोवर्धन महावर, व्ही.पी. शर्मा, जी. एस. बगडय़िा वर्धमान सुराना तथा अनेक सदस्यगण एवं महिलायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट