रायपुर

फिरौती के लिए बनाई थी योजना
शेख कुर्बान को हुगली से गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 नवम्बर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में मासूम के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार संजय नगर में 3 अगस्त 22 को 08 वर्षीय मासूम आदिल असरफ की असफल अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार। अपहरण में असफल होने पर मासूम के गले में चाकू से वार किया था जानलेवा हमला।
पुलिस ने जानकारी में बताया एजाज खान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि 3अगस्त 2022 को लगभग रात 8.40 बजे चचेरी बहन ने उसे फोन कर बताया कि छोटा भाई आदिल असरफ घायल हो गया। उसके गले में चोट चोट लगने से खून बह रहा था। पता चला कि उसके भाई को अस्पताल ले जाया गया। एजाज ने अस्पताल पहुंच कर अपने भाई से घटना के संबंध में पूछा। उसने बताया कि दोस्त से मिलने साइकिल से झण्डा चैक गया था। वापस आने के दौरान रात 08.30 बजे झण्डा चैक संजय नगर के पास शेख कुर्बान उसे साइकिल से गिरा दिया। फिर खींचते हुए ले गया। जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखें धारदार चाकु से गले मारा था। जिस पर आरोपी शेख कुर्बान के विरूद्ध थानामें 307, 363, 364, 511, 120बी भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस के आलाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो थाना पुलिस और एण्टी साईबर की संयुक्त टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ किया । इस दौरान आदिल असरफ ने बताया घर जाते समय पेनू उर्फ शेख महबूब के कहने/ईशारा करने पर शेख कुर्बान द्वारा उसे साइकिल से नीचे गिराया। और अपने पास रखे चाकू गले टिकाकर अपहरण करने का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों वहां आ गए। जिसे देख शेख कुर्बान में पेनू उर्फ शेख महबूब फरार हो गया। पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी पेनू उर्फ शेख महबूब निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पीछे संजय नगर पकड़ा गया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपहरण करने के लिए शेख कुर्बान को कलकत्ता से बुलाया गया था। उन्होंने आदिल असरफ का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई गई। आरोपी पेनू उर्फ शेख महबूब को 11 अगस्त 2022 गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अपहरण की घटना को अंजाम देने बोरी एवं रस्सी जप्त किया गया।
शेख कुर्बान घटना के बाद से फरार था। पुलिस टीम को आरोपी का कलकत्ता होने की जानकारी मिलने पर शेख कुर्बान कोलकाता हुगली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।