रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 नवम्बर। । राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सभी मंत्री मौजूद थे। सम्मानित लोगों में गृह (पुलिस) विभाग द्वारा अपराध अनुसंधान क्षेत्र में पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान सीताराम अग्रवाल, विधि एवं विधायी विभाग द्वारा विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान संयुक्त रूप से डॉ. प्रिया राव और श्री विवेक सारस्वत को प्रदान किया गया।
पत्रकरिता प्रिंट मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार धनंजय वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अमितेष पांडेय और डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, प्रिंट मीडिया अंग्रेजी के क्षेत्र में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार डॉ. के. एन. किशोर, रचनात्मक लेखन और हिन्दी भाषा क्षेत्र में प्रदाय किए जाने वाले पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान सुदीप ठाकुर को प्रदान किया गया।