रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 नवंबर। फिंगेश्वर ब्लॉक के भसेरा, बिनोरी, भाटा प्राथमिक साख समिति में जनपद सभापति श्रीमती अर्चना डॉ दिलीप साहू के मुख्य आतिथ्य में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपार्जन केन्द्र में धान बेचने में किसानों का खासा उत्साह देखा गया। प्रथम दिवस प्राथमिक साख समिति बसेरा में 332 क्विंटल धान खरीदा गया। अभी किसानों की अर्ली वैरायटी के ही धान तैयार हो पाया है।
धान खरीदी शुभारंभ अवसर पर जनपद सभापति श्रीमती साहू ने सभी किसान भाइयों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार एक ही लक्ष्य है किसानों की आय को दोगुना करना। आत्मनिर्भर बनाना, किसानी के प्रति युवाओं की सोच को परिवर्तन करना। इसी लक्ष्य को तेजी से पूरा भी कर रहे है। श्रीमती साहू ने अपील किया कि जो किसान भाई दलहन तिलहन सब्जी की खेती कर रहे हैं उन्हें भी राजीव गांधी योजना के तहत भूपेश सरकार प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। वह किसान भी पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष घनश्याम साहू, वर्तमान अधिकृत अध्यक्ष बलदउ साहू, सरपंच नेहरू साहू, सरपंच केजोउ निषाद, पूर्व सरपंच हेमंत साहू, पूर्व सरपंच संतराम साहू, गोठान समिति के अध्यक्ष चंद्रहास साहू, उपार्जन समिति के प्रबंधक विकास साहू, खोरबहरा साहू, ढलेश्वर साहू, भोज साहू, सालिक साहू, कुमार साहू, प्यारे लाल साहू, मानसिंह साहू, जिला राम साहू, रमेश साहू, गजेंद्र साहू सहित बडी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।