रायपुर

धूमधाम से मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,1 नवम्बर। बौद्ध संघ गुढिय़ारी के तत्वावधान में रविवार को 66 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में रविवार को सुबह 9 बजे गुरू बुद्ध घोष बोधी की अगुवाई में महापरित्राण का पाठ किया गया। बुध्दम शरणं गच्छामि के स्वर से अशोक नगर केनाल रोड़ गुढिय़ारी गूंज उठा। उसके बाद धम्म गुरु अंत बुद्ध घोष बोधी के सानिध्य में उपासक व उपासिका ने धम्म दीक्षा ग्रहण की। दोपहर 12 से थम्म भोजन दान भी रखा गया था। शाम को कव्वाली का आयोजन किया गया। था प्रबोधनकार मनोज राजा गोसावी ने अपने संबोधन में कहा ज्योतिबा फुले,डा. अंबेडकर, तथागत गौतम के विचारों से समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान से हम सब को एक नई ऊर्जा मिलती है और प्रत्येक घर में भारतीय संविधान होना चाहिए।
मनोज राजा के गीतों से बौद्ध उपासक व उपासिका, बच्चों में उत्साह दिखा। सभी ने भरपूर आनंद उठाया। संघ के अध्यक्ष अजय गजभिये, सविता मेश्राम, कोषाध्यक्ष राज उके,हितेंद्र गडपाल, सुमन्ना मेश्राम, सन्देश गणवीर, संजय वैध, अखिलेश मडपाल, दीपक बोरकर, राजेश बागडे, विजय शिवगड़े, यौवन मेश्राम, चंद्र गनी कांबले, ईश्वर चौरे, सुरेश मेश्राम, वैभव पाटिल, सागर बोले कपित साखरे, केवल साखरे, संजय सूर्यवंशी, दिलीप वैद्य, कैलाश मेभाग, वीरेंद्र बोरकर, राकेश मेश्राम, मनोज माधुरी बोरकर, कविता मेश्राम, नाजुकता मेश्राम, पूर्णिमा कांबले, संजवीना पाटिल, आँचल मेश्राम, लक्ष्मी वैध, आशा गजभिये, संजवीना पारित ललिता पाटिल, छम्मन रामटेके, रत्नामाता शिवगड़े, आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
------------------