रायपुर

ऐसा रहेगा पूरे महीने मौसम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,1नवम्बर। अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के पीछे हटने पर दिन के तापमान में वृद्धि और रात में शीतलता बढऩे लगती है। माह नवम्बर से मौसम सामान्यत: अच्छा मुख्यत: खुला आसमान या आंशिक मेघाच्छादित होता है ।जैसे-जैसे महिना आगे बढ़ता है दिन के तापमान में भारी गिरावट आती है। सतही हवाएं सामान्यत: हल्की और उनका रूख उत्तरीय या उत्तर-पूर्वी हो जाता है।
इस माह की औसत वर्षा 9.8 मि.मी. तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.7 है। अधिकांशत: पर्याप्त वर्षा चक्रवातीय तूफानों या अवदान के कारण होती है जो बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में उत्पन्न हो कर भूमि की ओर जाती है। । यह माह सामान्यत: गर्जन के साथ तूफान की गतिविधियों से मुक्त रहता है और ओला तूफान की संभावना बहुत कम होती है ।
इस माह में औसत अधिकतम तापमान 30.2 डि.से. और औसत न्यूनतम तापमान 16.0 डि.से. रहता है।
मौसम विभाग के रिकार्ड के आधार पर रायपुर में उच्चतम अधिकतम तापमान 2 नवम्बर 1935 को 35.6 डि.से. रिकॉर्ड किया गया।22 नवम्बर 1883 को निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.3 डि.से., सन 1924 में अधिकतम कुल मासिक वर्षा 138.2 मि.मी. और 02 नवम्बर 1930 को 24 घंटे में 70.4 मि.मी. है।