रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 नवम्बर। राजधानी में इन दिनों लड़कियों के अपहरण करने का मामला सामने आया है। सप्ताह भर में 5 से भी अधिक लड़कियों का अपहरण हुआ है। इन मामलों में युवक-युवती नाबालिग हैं। परिजनों ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद निवासी लडक़ी के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार को उसकी 17 साल की लडक़ी घर में अकेली थी। जिसे को कोई अज्ञात युवक बहला फूसलाकर घर से भगा कर ले गया। अपहरण की सूचना मिलने पर परिजनों ने थाना में लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर खमतराई,सिविल लाईन,तेलीबांधा और खम्हारडीह इलाके में नाबालिग के अपहरण रिपोर्ट दर्ज है। इन मामलों में नाबालिग को बहला फुसलाकर और शादी का झंासा देकर अज्ञात युवकों ने लडक़ी को भगा ले गए। पुलिस इन मामलों में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जूटी है।