रायपुर

आमोदी हत्याकांड के चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
01-Nov-2022 4:44 PM
आमोदी हत्याकांड के चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,1 नवम्बर। 
आरंग  के ग्राम अमोदी निवासी अनिता बाई कुर्रे की नवम्बर-18 में हुई हत्या में शामिल एक और आरोपी  सुनील कुर्रे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी मृतिका का पति देवचंद कुर्रे ही था। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को  ग्राम केशला के खदान में दफना दिया गया था। नर कंकाल के डीएनए से हुई थी मृतिका की पहचान।

प्रकरण में पूर्व में आरोपी पति एवं अन्य 2 सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट