रायपुर

भूपेश सरकार देगी इस वर्ष 2640-2660 रु. धान की कीमत-अर्चना
01-Nov-2022 3:52 PM
भूपेश सरकार देगी इस वर्ष 2640-2660 रु. धान की कीमत-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 नवंबर।
एक नवम्बर से प्रदेश में धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। इसके एक दिन पूर्व सोमवार को जनपद पंचायत फिंगेश्वर की सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने तैयारी संबंधित बैठक ली। इस दौरान जनपद सभापति ने धान खरीदी को लेकर ब्लॉक के धान उपार्जन खरीदी केंद्र के सभी व्यवस्थापक एवं केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार 1 नवम्बर से धान खरीदी करने की घोषणा किया है। इस हेतु कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे इसका ध्यान रखा जाए। खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बरदाना का भंडारण किया जाए। इलेक्ट्रॉनिक कांटा को चेक करके ही उपयोग करें। टोकन की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष टोकन एप लांच किया है, जिससे किसान आसानी से टोकन काट सकते हैं।

अर्चना साहू ने बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य और न्याय योजना के तहत धान की कीमत 2640-2660 रुपए मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत किसान अगर धान नहीं भेज पाता तब भी उस किसान को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रति एकड़ 9000 दिया जाएगा।

बैठक में सहकारीता सीईओ मोहित राम गड़तिया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष फिंगेश्वर ब्लाक में 2200 किसान नया पंजीयन कराए है।
जनपद सभापति श्रीमती साहू ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की बैंक में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पेमेंट काउंटर साथ ही पासबुक एंट्री हेतु समूचति व्यवस्था किया जाए। बैठक में समिति प्रबंधकों ने श्रीमती अर्चना साहू को धान खरीदी में प्रासंगिक व्यय, परिवहन व्यवस्था के अलावा अन्य आने वाली परेशानियों से भी अवगत कराते हुए विधायक अमितेष शुक्ला के नाम पर ज्ञापन सौंपा। श्रीमती साहू ने इन समस्याओं को देखते हुए विधायक के पीए श्री वर्मा से बात की। साथ ही राजिम एसडीएम को भी समास्याओं से अवगत कराया।

बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक श्री बंजारे, शाखा प्रबंधक कोपरा कुमार यादव, डीआर साहू, मनोज साहू, नीलकंठ साहू, हेमंत साहू, उपेंद्र कुमार साहू, घनश्याम यादव, सुरेश कुमार देवांगन, भानुप्रताप साहू, दिनेश साहू, सीईओ मोहित आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट