रायपुर

चोरों के घेरे में कमल विहार, दो चौकी खोलने का प्रस्ताव अटका
31-Oct-2022 6:24 PM
चोरों के घेरे में कमल विहार, दो चौकी खोलने का प्रस्ताव अटका

आरडीए पदाधिकारी गृहमंत्री से मिलेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। कमल विहार इलाके में लगातार चोरी से रहवासी हलाकान है। रोजमर्रा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आरडीए ने दो चौकी खोलने का प्रस्ताव सरकार को दिया था, और इसके लिए जमीन तक उपलब्ध करा दी। मगर चौकी नहीं खुल पाई है। इस सिलसिले में आरडीए के पदाधिकारी जल्द ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलने वाले हैं।

कमल विहार आरडीए की सबसे बड़ी, और सेटेलाइट टाउनशिप परियोजना है। करीब 17 सौ एकड़ में फैले कमल विहार टाउनशिप में अंडरग्राउंड बिजली, और संचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। चमचमाती सडक़, और अत्याधुनिक सुविधाओं की वजह से लोग यहां प्लाट खरीदकर मकान बनवा रहे हैं। लेकिन यहां तकरीबन रोज हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं।

आरडीए अमले के पास लगातार चोरी की शिकायतें पहुंच रही है। पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई जा चुकी है। मगर इसके रोकथाम की दिशा में अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। हाल यह है कि सरकारी केबल, और छड़ आदि भवन सामग्री भी चोरी हो जा रही है। इसका नतीजा यह है कि सेक्टर-7 समेत कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट बंद हो चुकी है। कई सेक्टरों में रात्रि में अंधकार छा जा रहा है।

आरडीए के पदाधिकारी भी रोजमर्रा चोरी की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कुछ समय पहले दो चौकी खोलने का प्रस्ताव राज्य शासन को दिया था। आरडीए के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में माना कि कमल विहार इलाके में चोरी की समस्या काफी गंभीर है।

उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दो चौकी खोलने के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। गृह विभाग बजट की कमी के चलते चौकी के लिए प्रावधान नहीं कर पाया है। ठाकुर ने कहा कि जल्द ही वो अन्य पदाधिकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलने वाले हैं, ताकि जल्द से जल्द चौकी खोला जा सके।

दूसरी तरफ, रायपुर पुलिस की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठ रहे हैं। न सिर्फ कमल विहार बल्कि अन्य इलाकों में भी रात्रि गश्त नहीं के बराबर हो रही है। यही वजह है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, और पुलिस रोकथाम की दिशा में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सका है। 


अन्य पोस्ट