रायपुर

नशीले टेबलेट्स के साथ दो और कारोबारी गिरफ्तार
31-Oct-2022 6:21 PM
नशीले टेबलेट्स के साथ दो और कारोबारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के दो अंतर्राज्यीय कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 19 अक्टूबर को मंदिर हसौद  जायसवाल ढ़ाबा के पास  नशीली टेबलेट बिक्री करने की फिऱाक में उडीसा निवासी जाबीर खान को पकड़ा था।

पूर्व में भी जाबीर खान के कब्जे से 1200 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया था ।

 इससे पूछताछ के आधार पर इस व्यवसाय में जुड़े उड़ीसा के अन्य 02 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद मेंधारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज है अपराध।

 पूछताछ में जाबीर ने ये  टेबलेट उड़ीसा के खरियार रोड से लाना बताया  था। इस पर  राजेश सेठी एवं निरंजन ताण्डी उर्फ दिवाकर पण्डित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से इस तार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।  आरोपी     राजेश सेठी उम्र 38 साल धोबी पारा खरियार रोड़ नुवापड़ा,          निरंजन ताण्डी उर्फ दिवाकर पण्डित उम्र 34 साल निवासी पिपमल बरगढ़ ओडिशा निवासी हैं।

बटनदार चाकू के

साथ 2 गिरफ्तार

 टिकरापारा थाना इलाके में आने-जाने वाले यात्रियों को चाकू दिखाकर डराने धमकाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बटनदार चाकू को जप्त किया गया। जिससे वह राह चलते लोगों को धमका रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भाठागांव नया बस स्टैण्ड  पास युवक हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर आने- जाने वाले लोगों को धमका रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए और स्थान पर थाना पुलिस और साइबर की टीम ने आरोपी फईम अली निवासी ग्राम कोकरपुर थाना सल्लेट जिला मुरादाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें बटनदार चाकू जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

इधर कमल विहार गेट के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी विक्की निषाद निवासी ग्राम परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें चाकू जप्त किया गया।  आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

 


अन्य पोस्ट