रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। सब इंस्पेक्टर परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। आवेदक युवाओं ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर मुहिम छेड़ रखी है। ये लोग राज्योत्सव के बाद इंटरनेशनल आदिवासी नृत्य महोत्सव के दिन तीन नवंबर को राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने सभी आवेदकों को आमंत्रित कर रहे हैं। यह विरोध पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। तीन नवंबर को इन्होंने छत्तीसगढ़ का काला दिवस घोषित करते हुए काले कपड़ों में विरोध करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि यह विरोध भर्ती परीक्षा के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर होगा।
इस ट्वीट को फालो करते हुए एक अभ्यर्थी अमित सोनी ने पोस्ट किया है कि चार साल से भर्ती नहीं हुई कौन समझेगा अपना हाल, जल्दी कर दे कका एग्जाम शेड्यूल जारी करके कमाल। एक अन्य आवेदक अभिषेक चौबे ने लिखा मैदान में उतर हम बताएंगे क्या होती है छात्र शक्ति। इन्होंने एक पोस्टर पर लोगो भी बनाया है। इसमें लिखा है कि इतना पढऩे के बाद भी हम बेरोजगार हैं । धन्यवाद सरकार,आपका क्या चमत्कार।