रायपुर
आमरण अनशन पर बैठीं दो और महिलाओं की तबियत बिगड़ी
31-Oct-2022 6:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 अक्टूबर। प्रदेश के अनुकम्पा नियुक्ति संघ ने सरकार के वादा खिलाफी के विरोध जताया है। समिति की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करने 1269 परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग पुरी नही होने पर दिवंगत शिक्षक संघ 20 अक्टूबर से धरने पर हैं। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में संघ की अध्यक्षा माधुरी मृगे ने कहा कि सरकार द्वारा अनुकम्पा नियम की शर्तें अत्यंत जटिल है । जिसमें मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए नियमों को शिथिल करने की मांग की है। दिवंगत परिवार के परिजनों/आश्रितों को उनके योग्यतानुसार पंचायत इन पदों पर नियुक्ति देने की सरकार से मांग की है। आज दो और महिलाओं की तबियत बिगड़ी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे