रायपुर

छग स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन की कॉन्फ्रेंस
31-Oct-2022 6:02 PM
छग स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन की कॉन्फ्रेंस

रायपुर, 31 अक्टूबर। रजबंधा मैदान स्थित लोकायन सभागृह में छत्तीसगढ़ स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन के प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इसका उदघाटन करते हुए पुणे से आए सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर एवं ऑल इंडिया बैंक रिटायर्ड फेडरेशन के अध्यक्ष एसएम देशपांडे ने पेंशन अपडेशन के ज्वलंत मुद्दे पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने  मेडिक्लेम पॉलिसी के प्रीमियम में  बेतहाशा वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की साथ ही फैमिली पेंशन के इशू पर मिली सफलता का क्रेडिट सभी पेंशनर को दिया ।

 रीजनल सेक्रेटरी निरंजन सिंह यादव ने बताया कि कॉफ्रेंस के द्वितीय सत्र में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें सुरेश बानी संरक्षक,  एम.के अग्रवाल अध्यक्ष,  रत्नाकर हिषिकर महासचिव, कमल जैन कोषाध्यक्ष, चोपकर क्षेत्रीय सचिव,  मधुकर गांधी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री दीक्षा डोंगरे और शंकरलाल छत्री उपाध्यक्ष तथा  हरिओम देवांगन और सदाशिव गोफने संयुक्त महासचिव चुने गए।


अन्य पोस्ट